Thursday, 2 November 2017

Whatsapp में आया नया फीचर


देश और विश्व के सबसे प्रचलित सोशल साइट
व्हाट्सएप पर समय समय पर बहुत बदलाव हुए है।
कुछ बदलाव ऐसे है जिनकी वास्तव में लोगो को आवश्यकता थी।।
एक ओर नया सिस्टम जुड़ा है वो भी आपको बता दु
आपके द्वारा भेजे गए संदेश को यदि आप हटाना (डिलीट) करना चाहते है तो अब ये आपसे तीन ऑप्शन मांगेगा
1. Delete for me- मतलब की केवल आपके लास से डिलीट होगा
2. Cancel-  मतलब डिलीट नही करना
 ओर
3. Delete for everyone- मतलब की आपके द्वारा भेजे गए संदेश को आप यदि सबके पास से डिलीट करना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते है।।। कभी कभी जल्दी में या गलती से कोई msg वहाँ फॉरवर्ड या send हो जाता है जिसे हम नही चाहते भेजना, ऐसी स्थिति में अब व्हाट्सएप ने एक नया सिस्टम जोड़ा है, जिसमे आप अपने द्वारा भेजे गए संदेश को send करने के 5 मिनिट के अंतराल में यदी डिलीट कर देते है तो सामने वाले के पास से भी डिलीट हो जाएगा।।
किसी को भी कोई संदेश गलती से जल्दी में भेज गया ओर से डिलीट करने चाहते है तो इससे कर सकते है,
इसके डिलीट करने के बाद सामने वाले को आपका संदेश नही दिखेगा।।।
 अपडेट करने के बाद आपको व्हाट्सएप में symbol भी कलरफूल देखेंगे।


so Plz Update your whatsapp and enjoy it..

-पवन सिंह "अभिव्यक्त"

2 comments: