जीवन की राह में आगे बढ़ता जा
"जय श्री राम" का शंखनाद दुनिया को सुनाता जा।।
तेरी सफलता का मार्ग प्रशस्त तू करता जा
रख मन में हौसला सफलता का।।
तू उठ और चलता जा, लहरा दे जग में "भगवा विश्वगुरु" का।।
अपने तो क्या, करे गर्व पूरा भारतवर्ष तुझ पर
ऐसी डगर नयी बनाता जा।।
तू न रुकना, ना तू थमना
बस "वन्दे मातरम" का घोष "अखण्ड भारतवर्ष" में करता जा।।
जय हिंद।।⛳⛳
सिंह चौहान


No comments:
Post a Comment